समस्तीपुर, जुलाई 7 -- शहर के कर्पूरी बस पड़ाव में बसों को तो जगह मिल जाती है लेकिन ऑटो व ई-रक्शिा के लिए कहीं स्टैंड नहीं है। शहर में करीब 25 सौ ई-रक्शिा चलते हैं। वहीं पांच सौ ऑटो का हर रोज शहर में आना-जाना है। लेकिन इनके ठहरने को लेकर एक भी स्थान का चयन नहीं किया जा सका है। इस कारण कुछ लोग शहर में जगह-जगह अवैध ऑटो स्टैड बना रखा है, जहां से इनसे अवैध वसूली की जाती है। जबकि सरकार को इस मद में एक फूटी कौड़ी भी नहीं जाती है। दूसरी ओर शहर में स्टैंड नहीं होने का एक नुकसान यह है कि ऑटो और ई-रक्शिा चालक जहां-तहां वाहन खड़ा कर देते हैं इससे जाम की समस्या हो जाती है। इससे दुकानदारों का व्यापार भी प्रभावित होता है। स्टेशन, मगरदही और कर्पूरी बस स्टैंड आदि के आसपास सैकड़ों ऑटो-ई-रक्शिा खड़े रहते हैं।शहर के दुकानदारों और आम लोगों ने इसको लेकर बोले समस...