धनबाद, सितम्बर 10 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता डीसी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में शहर के प्रमुख चौक-चौराहों के सौंदर्यीकरण एवं पुनर्विकास को लेकर बैठक आयोजित की गई। डीसी ने कहा कि सभी चौक-चौराहों के सौंदर्यीकरण के साथ उसके एप्रोच रोड को भी सुंदर बनाना है। हर चौक पर सीसीटीवी कैमरा, ट्रैफिक सिग्नल लगाने के लिए स्थल के साथ यूटिलिटी कॉरिडोर का निर्माण करना है। मंगलवार को आयोजित बैठक में नगर आयुक्त ने सभी चौक पर एक समान साइन बोर्ड लगाने, होर्डिंग को सड़क से दूर करने, इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले लगाने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कम रखरखाव, बेहतर स्थायित्व तथा सुगम यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सौंदर्यीकरण करना है। बैठक में एसएसपी प्रभात कुमार ने वाहनों के सुरक्षित आवागमन के लिए चौक पर बेहतर दृश्यता रखने, चौक की चारों ओर स्टेनलेस स्टील ग...