फरीदाबाद, अप्रैल 20 -- फरीदाबाद। केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने रविवार को सेक्टर-23 स्थित संजय कॉलोनी में 1.64 करोड़ रुपये की लागत विकास कार्यों का शिलान्यास किया। साथ ही, सेक्टर-23 स्थित मॉडर्न बीपी पब्लिक स्कूल में अटल टिंकरिंग लैब का भी उद्घाटन किया गया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि शहर के चौमुखी विकास ट्रिपल इंजन सरकार का प्रमुख संकल्प है। उनके लिए लोकसभा क्षेत्र मंदिर के समान है और यहां के लोग भगवान से कम नहीं। मतदाताओं ने उन्हें तीसरी बार जीत दिलाकर नरेंद्र मोदी को फिर प्रधानमंत्री बनाया और हरियाणा में भाजपा सरकार को फिर सत्ता में पहुंचाया।उन्होंने बताया कि कॉलोनी की गली नंबर-42, जिंदल चौक पर आरएमसी सड़क एवं इंटरलॉकिंग टाइले लगाई जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि बिजली की तारों को अंडरग्राउंड करने, शुद्ध पेयजल आपूर्ति...