गुड़गांव, अप्रैल 16 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम को और अधिक स्वच्छ व सुंदर बनाने की दिशा में नगर निगम ने कदम तेज कर दिए हैं। निगम द्वारा शहर के प्रमुख चौक-चौराहों और मुख्य सड़कों की साफ-सफाई और सौंदर्यकरण करने की योजना तैयार की है। अतिरिक्त निगमायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रीन बेल्ट और डिवाइडर पर हरियाली को बढ़ाया जाए, ताकि शहर की सुंदर हो और पर्यावरण को भी लाभ पहुंचे। उन्होंने यह भी कहा कि विभिन्न स्थानों पर पड़े बागवानी से संबंधित कचरे और अन्य प्रकार के मलबे को शीघ्रता से उठाकर वहां स्वच्छता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि स्वच्छता केवल नियमित सफाई तक सीमित नहीं रहे, बल्कि शहर के सौंदर्य और नागरिकों की जीवन गुणवत्ता को भी प्रभावित करे। इसके लिए सार्वजनिक स्थलों को आकर्षक रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने आशा जताई...