शाहजहांपुर, अगस्त 19 -- शहर के चौक इलाके में एक दबंग युवक का तमंचा लहराते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से दहशत फैल गई। घटना चौक स्थित एलआईसी ऑफिस के पास की बताई जा रही है। वायरल वीडियो में युवक हाथ में तमंचा लिए सड़क पर दौड़ लगाता दिखाई दे रहा है। इस दौरान उसने एक बाइक सवार को रोककर धमकाता नजर आ रहा है। पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। लोगों का कहना है कि युवक दबंग किस्म का है। आये दिन मोहल्ले में अपनी दबंगई दिखाता है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोग खौफजदा हैं। मोहल्ले में चर्चा है कि युवक ने खुलेआम तमंचा लहराकर पुलिस और कानून-व्यवस्था को चुनौती दी है। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस भी हरकत में आई। सीओ सिटी पंकज पंत ने बताया कि वीडियो की जांच कराई जा रही है। किसी को भी इस तरह दहशत फैलाने की अनुमति नह...