आरा, सितम्बर 18 -- आरा, एसं। शहर के टाउन थाना और आनन्द नगर फीडर से आज शुक्रवार को चार घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। बस स्टैंड के पीछे जर्जर तार को बदलने और शहीद भवन से डॉ जीत शर्मा के ट्रांसफॉर्मर तक जर्जर तार को बदलने के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक पूर्वी गुमटी पीएसएस से निर्गत आनन्द नगर फीडर से विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। वहीं रात्रि 10 बजे से सुबह तीन बजे तक पुरानी पुलिस लाइन जीआइएस से निर्गत टाउन थाना फीडर से बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। शहर के धरहरा पीएसएस से निर्गत 11 केवी शीशमहल चौक फीडर व अबरपुल फीडर से भी आज तीन घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। एलटी जर्जर तारों को केबुल से बदलने के लिए आज सुबह सात बजे से सुबह 10 बजे तक धरहरा पीएसएस से निर्गत शीशमहल चौक फीडर और अबरपुल फीडर से बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...