कानपुर, दिसम्बर 4 -- 6वीं नेशनल पैरा शूटिंग चैम्पियनशिप 5 से 10 दिसंबर के बीच नई दिल्ली स्थित डॉ. करणी सिंह शूटिंग पिस्टल रेंज और 68वीं नेशनल शूटिंग राइफल चैम्पियनशिप 11 से 15 दिसंबर के बीच भोपाल में होगी। इसमें शहर के चार पैरा निशानेबाज पदक के लिए अचूक निशाना साधेंगे। दल की अगुवाई इंटरनेशनल पैरा राइफल शूटर व पैरा कोच मो. उमर कर रहे हैं। जो इस प्रतियोगिता में कई श्रेणियों जैसे 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग (एसएच-1), 10 मीटर एयर राइफल प्रोन मिक्स्ड (एसएच-1), 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम (एसएच-1), 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन मेन (एसएच-1) व 50 मीटर राइफल प्रोन मिक्स्ड (एसएच-1) में भाग लेंगे। इसके अलावा डॉ. अपूर्वा कटियार 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग वुमेंस (एसएच-1), 10 मीटर एयर राइफल प्रोन मिक्स्ड (एसएच-1) में हिस्सा लेंगी। अमरेश कुमार सिंह 10 म...