लखनऊ, मई 23 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता उत्तर प्रदेश जैन विद्या शोध संस्थान और श्री दिगम्बर जैन श्रमण संस्कृति संस्थान की ओर से जैन संस्कृति: नैतिक संस्कार शिविर का शुभारंभ हुआ। श्हार के चार जिनालयों आशियाना, चौक, गोमतीनगर और यहियागंज में शिविर हुआ। आशियाना जैन मन्दिर में प्रातः शान्तिधारा के बाद पंडित दीपक जैन शास्त्री ने मंगल कलश एवं जिनवाणी (तीर्थंकरों की दिव्यवाणी) की मंत्रोच्चार के साथ स्थापना की। संरक्षक शरद चन्द्र ने कलश और समिति के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश और महिला मण्डल की अध्यक्ष अल्पना जैन ने जिनवाणी की स्थापना की। आशियाना में श्रावकों और गृहस्थों की धार्मिक मर्यादाएं के पालन की शास्त्रोक्त विधि पर व्यख्यान हुआ। इसी क्रम में चौक जैन मन्दिर पं संस्कार शास्त्री के मंत्रोच्चार के साथ अध्यक्ष अशोक जैन ने स्थापना करायी। यहां भक्तामर स्...