कटिहार, फरवरी 28 -- कटिहार, एक संवाददाता विभिन्न स्रोतों से आर्थिक रूप से मजबूत होने के बाद कई लोग आयकर जमा नहीं कर रहे हैं। इसकी भनक लगते ही आयकर विभाग एक्शन मोड में दिख रही है। आयकर विभाग के भागलपुर, कटिहार और पूर्णिया की चार अलग-अलग टीम कटिहार नगर निगम क्षेत्र के चार अलग-अलग जगहों पर सर्वे तेज कर दिया है। एक साथ आयकर विभाग की चार टीम के पहुंचते ही आयकर चोरी करने वालों में हड़कंप मच गया है। हालांकि आयकर विभाग की गोपनीय टीम उन सभी धनाढ्य व विभिन्न व्यवसाय जगत से जुड़े लोगों को सूची तैयार कर सर्वे की तैयारी में जुट गई है। भागलपुर के उपायुक्त आयकर सुनीता कुमारी के नेतृत्व में टीम न्यू मार्केट स्थित खाद-बीज भंडार की दुकान में, दुर्गास्थान के समीप स्थित एक निजी होटल में, शहीद चौक के समीप स्थित एक निजी होटल में और मिरचाईबाड़ी स्थित एक आवास में आ...