बदायूं, जून 1 -- संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा रविवार एक जून को शहर के चार केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। शनिवार के लिए दिन भर सीटिंग प्लॉन का कार्य चलता रहा। शाम तक परीक्षा से संबंधित सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयीं। डीएम अवनीश कुमार राय ने परीक्षा निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं। संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा के शहर के दास डिग्री कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय महाविद्यालय आवास विकास, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र पर दो पालियों में संपन्न होगी। बीएड प्रवेश परीक्षा के दौरान प्रत्येक केंद्र पर केंद्र प्रतिनिधि एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट मौजूद रहेंगे। डीएम अवनीश कुमार राय ने बताया कि संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा से संबंधित तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी एवं कें...