जौनपुर, फरवरी 15 -- जौनपुर, कार्यालय संवाददाता। ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार और सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए उत्तर प्रदेश के जिन 15 जिलों में इंटीग्रीटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम(आईटीएमएस) शुरू किया जाना है उनमें जौनपुर भी शामिल है। इस सिस्टम से शहर के प्रमुख चौराहों व मार्गों पर चलने वाले वाहनों का चालान ऑनलाइन होगा। इसके लिए हाई डेफिनेशन(एचडी) कैमरे लगाए जाने हैं। शहर में चार स्थानों पर ये कैमरे लगाने जाने की तैयारी है, हालांकि इसके पहले कई और भी कार्य कराने जाने की तैयारी है। करीब तीन लाख की आबादी वाले जौनपुर शहर में प्रतिदिन एक लाख लोगों का आवागमन बाहर से भी होता है। ऐसे में यहां ट्रैफिक कंट्रोल करना यातायात पुलिस के लिए काफी चुनौतीपूर्ण है। आलम यह है कि शहर में यातायात कंट्रोल के लिए कोई मुकम्मल इंतजाम अभी तक नहीं है। आए दिन पुलिस ...