मुंगेर, जुलाई 7 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि मुहर्रम नवमीं यानि शनिवार की रात लौहनगरी जमालपुर शहर में अखाड़ा प्रदर्शन किया गया। वलीपुर, सदर बाजार, खलासी मोहल्ला और केशोपुर की इमामबाड़ा परिसर में अखाड़ा खेल प्रदर्शन के दौरान पुलिस-प्रशासन चौकस दिखी। वहीं सदर बाजार और वलीपुर ने अपने अपने सिपल (प्रतीक) को कांधों पर लेकर शहर में निकला। और डंका बजाकर या हसन-या हुसैन जयकारों से शहरवासियों को मुहर्रम की याद दिलायी। हालांकि रविवार को रात करीब यानि दसवीं की दस बजे के बाद सड़कों पर ताजिया-जुलूस निकाला जाएगा। मुहर्रम शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण मनाने के लिए जगह जगह खेल का प्रदर्शन किया गया। इसमें मुस्लिम धर्मालंबी सहित अन्य धर्मालंबियों के प्रतिनिधियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। नौजवानों ने हैयर बोलो रे हाय की गीत पर डंके की चोट पर झूमे, तथा लाठी, पैना, तलवा...