शामली, जुलाई 19 -- भगवान कृष्ण की नगरी कही जाने वाली शामली अब भगवान शिव की कृपा से सुशोभित मानी जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, यह शहर चारों दिशाओं में स्थापित भगवान शिव के प्राचीन मंदिरों की सुरक्षा में है। गुलजारी वाला मंदिर, पंसरियान गढमुक्तेश्वर महादेव शिव मंदिर, माजरा रोड स्थित भाकूवाला शिव मंदिर और मोहल्ला रेलपार का सदाशिव मंदिर, ये चारों शिवधाम सिद्धपीठ माने जाते हैं और शहर की चारों दिशाओं की रक्षा करते हैं। इन मंदिरों का इतिहास महाभारत से लेकर मराठा काल से जुड़ा बताया जा रहा है। गुलजारी वाला मंदिरः सूर्य की पहली किरण शिवलिंग पर है पडती शामली। कैराना रोड पर स्थित गुलजारी वाला शिव मंदिर 850 वर्ष पुराना बताया जाता है। मान्यता है कि यह मंदिर मराठा काल में निर्मित हुआ था। यहां एक प्राचीन गुफा भी है और विशेष बात यह है कि सूर्य की ...