अमरोहा, जुलाई 24 -- चामुंडा मंदिर में घुसा चोर दानपत्र में रखी नकदी समेत पीतल का कमंडल व शिवलिंग चोरी कर भाग गया। वारदात मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सावन के तीसरे सोमवार से पहले शिवलिंग चोरी होने से लोगों में रोष फैल गया। पुजारी की ओर से घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई है। जांच में जुटी पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करने का प्रयास कर रही है। घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शास्त्री नगर की है। यहां एक प्राचीन चामुंडा मंदिर बना है जो मोहल्ले के सैकड़ों लोगों की आस्था का केंद्र है। श्रद्धालु रोजाना यहां पूजा-अर्चना करने के लिए आते हैं। श्रावण मास में इस मंदिर में भीड़ अधिक रहती है। माह के हर सोमवार को मंदिर परिसर में स्थापित शिवलिंग का जलाभिषेक भी होता है। घटना 21 जुलाई की शाम करीब साढ़े चार बज...