फरीदाबाद, अप्रैल 12 -- फरीदाबाद। मैगपाई रिसॉर्ट में शनिवार को भारत सेवा प्रतिष्ठान द्वारा एक महत्वपूर्ण परिचर्चा का आयोजन किया गया, जिसमें कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल और महापौर प्रवीण जोशी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। परिचर्चा का उद्देश्य शहर के समग्र विकास को लेकर संवाद स्थापित करना रहा। बैठक में शहर से जुड़े प्रमुख मुद्दे सुरक्षा, ट्रैफिक प्रबंधन, बिजली व्यवस्था, स्वच्छता, सड़क विकास, पर्यावरण संरक्षण और स्मार्ट सिटी परियोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने उपस्थित जनसमूह से प्राप्त सुझावों को गंभीरता से सुना और इन पर सरकार की ओर से हो रही कार्रवाई की जानकारी साझा की। गोयल ने कहा भारत सेवा प्रतिष्ठान द्वारा इस प्रकार की परिचर्चा का आयोजन एक बेहद सार्थक प्रयास है। यह न केवल लोकतांत्रिक मूल्यों को सशक्त करता...