मुंगेर, जुलाई 2 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। मुंगेर शहर के जाने-माने शिक्षाविद व शिक्षक डॉ अभिजीत सेनगुप्ता दिनांक 30 जून 2025 को प्लस टू उच्च विद्यालय मकसूसपुर से सेवानिवृत्त हो गए। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के सीनियर प्रो. डॉ . दीनानाथ पंडित, विद्यालय के प्रभारी नृत्य गोपाल, रवि कुमार, मो इकबाल अंसारी, मृदुला कुमारी सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्राएं उपस्थित रहे। डॉ अभिजीत सेनगुप्ता 30 वर्षों से मुंगेर में कार्यरत हैं, एवं एक समर्पित शिक्षक के रूप में अपना भूमिका बखूबी से निभाये। उन्हें भारत सरकार की फेलोशिप के अलावा कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। मुंगेर के गरीब छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए उन्हें 'पद्मश्री' के लिए नामांकित भी किया गया है। उन्होंने...