चतरा, मई 8 -- चतरा, प्रतिनिधि। शहर के चर्चित अंकित गुप्ता हत्याकांड में शामिल एक आरोपी शहर के नयकी तालाब निवासी रितिक कुमार ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। हत्याकांड के बाद से वह फरार चल रहा था। सदर थाना पुलिस ने पिछले दिनों उसके पिता को हिरासत में लेकर उसपर सरेंडर करने का दबाव बनाया था। रितिक कुमार के सरेंडर करने के बाद अब भी हत्याकांड में शामिल चार आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। मृतक अंकित के परिजन लगातार पुलिस से हत्याकांड में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए गुहार लगा रहे हैं। यहां बताते चले कि बीते 22 मार्च की शाम शहर के मेन रोड में शहर के दीभा मोहल्ला के रहने वाला अंकित गुप्ता की हत्या बड़ी बेहरमी से चाकू से गोदकर कर दी गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...