भभुआ, नवम्बर 24 -- मृतक के पिता के आवेदन पर सदर पुलिस नहीं करा सकी शव का पोस्टर्माटम थाने में अरमान ने रविवार को दर्ज कराया था बेटे के गायब होने का सनहा (पेज तीन) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के चमनलाल पोखरा में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई। नगर थाने की पुलिस ने बच्चे के शव को सोमवार को चमनलाल पोखरा से बरामद किया। मृतक तीन वर्षीय हमजा अली शहर के वार्ड 22 निवासी पेंटर अरमान सुलेमानी का बेटा था। वह रविवार की शाम चार बजे अपने भाई के साथ घर से निकला था। दोनों तालाब के पास खेलने लगे। इसी दौरान हमजा तालाब में गिर गया। यह देख उसका बड़ा भाई घर गया और परिजनों को इस घटना की जानकारी दी। उसी समय से परिजन व पुलिस अधिकारी उसकी तलाश कर रहे थे। पोखरा में जाल भी फेंका गया। लेकिन, उसका शव सोमवार को मिला। इस मामले में वार्ड 22 निवासी अरमान सुलेमानी द्वा...