मैनपुरी, मार्च 4 -- शहर कोतवाली के कुछ कदम दूरी पर स्थित मोहल्ला रामबाग स्थित एक घर में केस्ट्रॉल कंपनी का नकली मोबिऑयल की नकली फैक्ट्री संचालित की जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर कंपनी की टीम ने नायब तहसीलदार और कोतवाली पुलिस के साथ छापेमारी की और घर से नकली मोबिऑयल, स्टीकर, ढक्कन, तेल निकालने की मशीन आदि सामान बरामद कर लिया। कंपनी के मैनेजर की तहरीर पर फैक्ट्री संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। कार्रवाई के दौरान आरोपी फैक्ट्री संचालक भाग निकला। रवि सिंह पुत्र रामनरेश ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि वह लसर्स नेटवर्क लिमिटेड नई दिल्ली में लाल सिंह पुत्र शेर सिंह के साथ मैनेजर के पद पर कार्यरत है। वह केस्ट्रॉल कंपनी के नकली उत्पादों को पकड़वाने का काम करता है। उसे सूचना मिली कि रोडवेज बस स्टैंड के निकट एक घर में नकली केस्ट्रॉल ऑयल...