गोड्डा, जून 25 -- गोड्डा। गोड्डा के नगर थाना क्षेत्र के गोढी मिशन चौंक के समीप मार्च महीने में जेवरात दुकान में हुए ठगी मामले के आरोपी की पहचान पुलिस ने कर ली । बता दे की आरोपी उत्तर प्रदेश के फरुखाबाद का रहने वाला है । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह अंतराज्यीय ठग का नाम यासिर उर्फ सुल्तान हैं । गोड्डा के जेवरात दुकान में हुए ठगी की घटना के बाद पीड़ित दुकानदार द्वारा नगर थाना में 57/ 25 कांड संख्या के तहत केस दर्ज करवाया गया था । बताते चले की ठग के द्वारा नगर थाना क्षेत्र के गोढ़ी मिशन चौंक पर एक ज्वेलरी दुकानदार को झांसा देकर लाखों मुल्य के जेवरात पर हाथ साफ कर लिया गया था । वह पुलिस के ड्रेस में आया था और दुकानदार को जेवरात दिखाने के नाम पर ठग कर फरार हो गया , जिसके बाद दुकानदार ने नगर थाना में ठगी का मामला दर्ज कराया था । पुलिस ने ...