गाज़ियाबाद, नवम्बर 4 -- गाजियाबाद। शहर के गुरुद्वारों में बुधवार को श्री गुरु नानक देव का प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। गुरुद्वारों में कीर्तन दरबार लगाया जाएगा, जिसमें शहर से संगत भाग लेगी। इसके साथ सभी जगह लंगर लगाया जाएगा। राजनगर सेक्टर 10 स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार में विशेष कीर्तन दरबार सजाया जाएगा जिसमें पूरे शहर से संगत भाग लेगी। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार एसएस पुरी, सचिव सरदार सुरेंद्र जीत सिंह और कोषाध्यक्ष गुलशन अनेजा ने बताया कि सुबह नौ बजे सहज पाठ साहिब की समाप्ति के बाद कीर्तन होगा। अलग अलग कीर्तन के आयोजन के बाद 01:30 बजे अटूट लंगर बरतेगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान गुरुद्वारे में मेडिकल कैंप का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें नेत्र रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ, फिजिशियन और फिजियोथरेपिस्ट की निशुल्क...