हाथरस, जुलाई 18 -- दिल्ली से पुराना सामान लाकर टैक्स चोरी के साथ लोग कर रहे कारोबार अंधे मोड पर सजा सामान दुर्घटनाओं का सताता है डर, नहीं किसी का ध्यान हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। शहर के गिजरौली पर अवैध फुटपाथ का बाजार सजा हुआ है। इससे कांवडि़यों के लिए रास्ता संकरा हो रहा है। ये लोग दिल्ली से सामान लाकर टैक्स की चोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं। साथ ही गिजरौली पर अंधे मोड़ पर सामान रखा होने के चलते दुर्घटनाओं का डर सताता रहता है। इस ओर किसी का ध्यान नहीं है। यदि आप आगरा की ओर से आएंग तो शहर में प्रवेश के साथ ही शहर के गिजरौली पर दोनों ओर फुटपाथ पर पुरान सामान रखा हुआ नजर आएगा। यहां से गुजरने वाले लोग सोचते हैं कि यह बाजार है। सबसे खास बात यह है कि यहां रहने वाले लोगों के द्वारा अवैध तरीके से अपनी मनमर्जी से फुटपाथ पर पुराने सामान को सजाकर अवै...