मुजफ्फरपुर, मई 26 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहर के गली-मोहल्लों से लेकर गांव तक वाटर रिचार्ज पिट बनेंगे। इससे बारिश के पानी का संचयन कर भूजल स्तर को बेहतर करने में मदद मिलेगी। इसको लेकर केंद्रीय जलशक्ति मंत्रालय ने योजना तैयार की है। सबसे पहले सर्वे कर यह पता लगाया जाएगा कि किन-किन इलाकों में सबसे कम भूजल स्तर है। सर्वे के लिए जल्द ही दिल्ली से विशेष टीम मुजफ्फरपुर आने वाली है। इसमें शामिल विशेषज्ञ नगर निगम के अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि व अन्य स्रोतों के जरिए कम भूजल स्तर वाले इलाकों की पहचान करेंगे। इसके बाद प्राथमिकता के आधार पर चिन्हित इलाकों में जरूरत के अनुसार वाटर रिचार्ज पिट बनाए जाएंगे। मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक पिट की गहराई चार फीट होगी। पिट कच्चा होगा। उसके अंदर पत्थर के टुकड़े या जली हुई ईंट के टुकड़े रखे जाएंगे।...