छपरा, अप्रैल 22 -- छपरा, हमारे संवाददाता। टाउन थाना पुलिस ने शहर में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। एडिशनल एसपी राज किशोर सिंह ने मंगलवार को टाउन थाना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान यह जानकारी पत्रकारों को दी। टाउन थाना पुलिस की सक्रियता के कारण चोरों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। 21 अप्रैल को नगर थाना पुलिस ने पेट्रोलिंग के क्रम में राजेंद्र सरोवर के पास से एक व्यक्ति बाबर खान दहियावां को एक इनवर्टर के साथ पकड़ा। शक के आधार पर व पूछताछ के लिए उसे थाना लाया गया। पूछताछ के क्रम में बाबर खान ने बताया कि ये चोरी का है । इसे मैंने अपने साथी मो हबीब उर्फ देबर, नबी हुसैन उर्फ मुन्नू,. मो० मुस्ताक के साथ मिलकर शहर के डाक बंगला रोड स्थित कोचिंग से चुराया था। उक्त इनवर्टर के अलावा नौ लैपटॉप व एक बड़ी बैट्री भी चो...