मधेपुरा, नवम्बर 29 -- मधेपुरा। नगर संवाददाता। बिहार सरकार के निर्देश पर शहर में शुक्रवार क ो प्रशासन क ी ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अतिक्रमण हटाने के दौरान करीब 100 से अधिक दुकानदारों पर कार्रवाई क ी गयी। अतिक्रमण हटाने क ी कार्रवाई पीएचईडी के पास सब्जी मंडी से लेकर कॉलेज चौक गोलंबर तक क ी गयी। अधिकांश दुकानदार सरकारी सड़क क ी जमीन पर दुकान संचालित कर रहे थे। सब्जी मंडी में अधिकांश दुकानदार सरकारी सड़क क ी जमीन पर सब्जी बेच रहे थे। जबकि कुछ दुकानदार कटघरा एवं ठेला पर अपने दुकानों का संचालन कर रहे थे। नगर परिषद के अधिकारियों पुलिस पदाधिकारियों व नप क र्मियों क ी मौजूदगी में सरकारी सड़क क ी जमीन पर दुकान संचालित कर रहे दुकानदारों के दुकान क ी छज्जी पर बुलडोजर चलाया गया। बुलडोजर चलाने के दौरान दुकानदारों में अफरातफरी मची रही। बुलडोजर...