मेरठ, जून 29 -- स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए जारी ऑनलाइन पंजीकरण में शहर के सात प्रमुख एडेड-राजकीय कॉलेज और कैंपस में पंजीकरण सीटों से दोगुने हो चुके हैं। विवि में 30 जून पंजीकरण की अंतिम तिथि है। ऐसे में कैंपस एवं एडेड-राजकीय कॉलेजों में ही प्रवेश के लिए छात्रों की प्राथमिकता है। सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में पंजीकरण बेहद कम हैं। एक जुलाई से छह जुलाई तक विवि में ऑनलाइन संशोधन के लिए पोर्टल खुलेगा। शहर के एडेड-राजकीय कॉलेजों का हाल विवि के अनुसार डीएन कॉलेज, एनएएस कॉलेज, मेरठ कॉलेज, शहीद मंगल पांडे कॉलेज, कनोहरलाल पीजी कॉलेज, आईएन कॉलेज और आरजी कॉलेज में स्नातक कोर्स में 7271 सीटें हैं। कॉलेजों में बीए, बीकॉम, बीएससी गणित, बॉयोलॉजी, सांख्यिकी, कंप्यूटर साइंस, होम साइंस, योग, बीसीए कोर्स शामिल हैं। शनिवार तक 15 हजार 914 विद्यार्थियों के...