छपरा, अप्रैल 26 -- छपरा, हमारे संवाददाता। अवैध रूप से औषधि का कूरियर के माध्यम से व्यवसाय रोकने को लेकर राज्य औषधि नियंत्रक पटना के निर्देश पर छपरा शहर में भी कूरियर केन्द्रों पर छापेमारी की गई। यह छापेमारी औषधि निरीक्षक अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में की गयी। उन्होंने बताया कि बिना बिल व अवैध ढंग से दवाओं को मंगाकर बाजार में बेचने व प्रतिबंधित दवाइयां को मंगाने की शिकायत पर यह कार्रवाई पूरे राज्य में की जा रही है । औषधि निरीक्षक ने कूरियर केंद्र में पहुंचकर कंपनी व कंपनी के अलावा जितनी दवायें बुक की गई थीं, उन सभी के कागजात की जांच की गयी। बिल के बारे में पूछताछ की गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...