पाकुड़, अक्टूबर 13 -- पाकुड़। लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर तैयारी शुरू हो चुकी है। परंतु अब तक शहर के छठ घाटों की साफ-सफाई का काम शुरू नहीं हो सका है। शहर के कालीभषान छठ पोखर में भी चारों ओर गंदगी फैली हुई। छठ घाट के आस-पास के घरों से निकलते नालियां भी इसी पोखर में मिलती है। इस वजह से भी घाट में गंदगी अधिक है। हाल ही में बीते नवरात्र के बाद प्रतिमा विसर्जन हुआ था, ऐसे में तालाब किनारे कचरा अब भी पड़ा हुआ हैं। बारिश के बाद पोखर में अत्यधिक जल भराव हो जाने से पोखर के काली मंदिर के तरफ पानियों का ओवरफ्लो के कारण लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में नगर परिषद द्वारा ओवरफ्लो पोखर के पानी को निकासी की व्यवस्था नगर परिषद द्वारा कराई जा रही है ताकि छठ पर्व के समय लोगों को आने-जाने में कोई समस्या उत्पन्न ना हो। वहीं सुरक्षा के व्...