रामगढ़, अप्रैल 18 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। शहर के जारा टोला निवासी कार्तिक शौर्य ने जिला का नाम रोशन किया है। पिछले दिनों उसने कोलकाता के नवाब अली पार्क में आयोजित प्रो किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है। वे इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट को जीतने वाले झारखंड के पहले एथलीट बने हैं। कार्तिक ने 54 किलोग्राम भार वर्ग में भाग लेते हुए पूरे टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पहले दौर में राजस्थान, दूसरे में छत्तीसगढ़ और तीसरे में मेघालय, और फाइनल में मणिपुर के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। कार्तिक की सफलता पर प्रशिक्षक सह झारखंड किक बॉक्सिंग संघ के प्रदेश महासचिव प्रवीण कुमार ने उन्हें बधाई दिया है। साथ ही भविष्य में और बढ़िया प्रदर्शन की शुभकामना दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...