लखनऊ, अक्टूबर 8 -- - व्यापार बन्धु की बैठक में साहारा ट्रेड सेंटर की बिजली सप्लाई बहाल करने के निर्देश - नाका क्षेत्र की समस्याएं दूर करने के लिए कमेटी गठित, आज व्यापारियों के साथ बैठक लखनऊ, प्रमुख संवाददाता दीपावली और धनतेरस से पहले लखनऊ के व्यापारियों ने अपनी समस्याओं पर जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया। कलेक्ट्रेट के डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में आयोजित वाणिज्य बंधु की बैठक में लखनऊ व्यापार मंडल और उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के नेतृत्व में व्यापारियों ने नगर निगम, विद्युत, पुलिस, यातायात और जीएसटी से जुड़ी समस्याएं उठाईं। डीएम विशाख जी ने सभी विभागों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। नाका क्षेत्र की समस्याओं के लिए एक कमेटी गठित की गई, जो गुरुवार को शाम 4:00 बजे व्यापारियों के साथ बैठक करेगी। बैठक में डीएम विशाख जी ने सहारा ट...