छपरा, अगस्त 6 -- छपरा,एक संवाददाता। बाढ़ के पानी से शहर के करीमचक समेत कई मोहल्ला प्रभावित हैं। सड़कों पर एक से डेढ़ फीट पानी लगा है। पानी के कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। वार्ड पार्षद आसमा खातून व समाज सेवी मुन्ना मिस्त्री ने पानी को निकालने के लिए नगर प्रशासन से गुहार लगाया है। बताया जाता है कि वार्ड 31 के करीम चक मोहल्ला में पानी घुस गया। रूपगंज किवाड़ा के नहीं लगाए जाने के कारण शहर में बाढ़ की पानी खनुआ नाला के रास्ते प्रवेश कर गया। हालांकि लोगों ने खनुआ नाला के बीच में बांधे गये बांध को तोड़ कर बचाने का प्रयास किया। लेकिन गंगा नदी में तेज रफ्तार से बढ़ रही बाढ़ के पानी ने शहर के निचला रोड को भी प्रभावित कर दिया। जब बाढ़ का पानी खनुआ नाला के रास्ते नगर पालिका चौक पर पहुंचा तो वहां के स्थानीय दुकानदारों में भी अफरातफरी ...