भभुआ, मई 23 -- हाल सुअरा नदी से निकलकर पटेल चौक से होकर अखलासपुर जाने वाली नहर का नहर में पानी का बहाव बढ़ने से पुल में कचरा के फंसने से हो सकता है लंबा जाम (पेज चार की बॉटम खबर) भभुआ, एक प्रतिनिधि। शहर हवाई अड्डा के आगे सुवरा नहर पुल से मरूई सिवान तक जलकुंभी व कचरा से भरी है। अगर बरसात से पहले इसकी सफाई नहीं कराई गई, तो धान की फसल की सिंचाई करने में किसानों को दिक्कत तो होगी ही, पानी के दबाव से नहर के तटबंध के भी टूटने की आशंका बनी रहेगी। जब बारिश होती है, तब पानी की धार के साथ कचरा पुल के पास फंस जाता है या फिर वहीं पर इकट्ठा होकर पानी को रोकने का काम करता है। इससे तटबंध के टूटने की आशंका बनी रहती है। इधर, किसानों का कहना है कि रोहिणी नक्षत्र में बिचड़ा डालने की तैयारी की गई है। मोटर पंप व डीजल पंप से खेतों में पानी भर रहे हैं। अगर नहर की...