खगडि़या, अप्रैल 20 -- शहर के कचरा से तैयार होगा खाद, राजस्व की होगी वृद्धि पेज तीन की लीड: शहर के कचरा से तैयार होगा खाद, राजस्व की होगी वृद्धि कचरा भंडारण के लिए नगर परिषद शहर में खोज रही है जमीन बाइपास रोड व एनएच 31 किनारे फेंका जा रहा है शहर का कचरा सरकारी जमीन नहीं मिलने निजी जमीन की होगी खरीदारी या ली जाएगी लीज पर नगर परिषद जमीन की खोज को लेकर लगातार कर रहा है प्रयास खगड़िया, नगर संवाददाता शहर के कचरा से खाद तैयार किया जाएगा। खाद के तैयार होने पर इसकी बिक्री कर नगर परिषद राजस्व की वृद्धि करेगी। इसके लिए नगर परिषद द्वारा कचरा प्रबंधन को लेकर जमीन की खोज को तेज कर दिया है। सरकार की गाइडलाइंस के हिसाब से अब सरकारी जमीन नहंी मिलने पर निजी जमीन की खरीदारी अथवा लीज पर लेकर कचरा संग्रहण केन्द्र का निर्माण कराया जाएगा। इसके बाद शहर के जमा कचर...