किशनगंज, नवम्बर 23 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि किशनगंज शहर के कई होटलों में देह व्यापार का गोरखधंधा जोरों पर है। कथित तौर पर बढ़ रहा यह अवैध कारोबार स्थानीय प्रशासन और समाज के लिए गंभीर चिंता का विषय बनता जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, शहर के कुछ क्षेत्रों में स्थित छोटे-बड़े लॉज और कुछ निजी होटलों में घंटों के हिसाब से कमरे उपलब्ध कराए जाने की बात सामने आई है, जिसकी दरें 300 से 500 रुपये प्रति घंटे तक बताई जा रही हैं। इस कथित अवैध गतिविधि में जिले के आसपास के इलाकों सहित पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्रों से आने वाली युवतियों की भी शामिल होने की जानकारी मिल रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई होटलों में दिन और रात, दोनों समय संदिग्ध गतिविधियों की आवाजाही देखी जा सकती है। हालांकि पुलिस एवं प्रशासन की ओर से अब तक किसी होटल या व्यक्त...