हजारीबाग, नवम्बर 19 -- हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि । शहर के कई हिस्से में शुक्रवार को बिजली गुल रहेगी। डीवीसी से प्राप्त सुचना के अनुसार शुक्रवार को डीवीसी के द्वारा 50 एमवीए पीटीआर वन का मरमत्ती करने के लिए सर्किट 1, 4 और 5 का लोड 30 एमवीए दिया जायेगा। इसका अनुमानित समय 10.00 बजे से पांच बजे तक निर्धारित है। जिसके कारण सिंदूर, मिशन, हीराबाग और लोहसिघना विद्युत शक्ति उपकेंद्र से संचालित शहरी क्षेत्र के सभी 11 केवी फीडर्स की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेंगी। यह जानकारी सहायक अभियंता आरपी सिंह ने दी। उन्होंने इस असुविधा के लिए खेद जताते निर्धारित समयस पहले बिजली बिजली से संबंधित आवश्यक काम निपटा लेने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...