जमुई, अप्रैल 25 -- शहर के कई सड़कों का नही हो सका जीर्णोद्धार शहर के कई सड़कों का नही हो सका जीर्णोद्धार शहर के कई सड़कों का नही हो सका जीर्णोद्धार जर्जरनुमा सड़क से गुजरते हैं वाहन चालक विकास से अछूता है वीर कुंवर सिंह कॉलोनी हल्की बारिश के बाद स्कूल वाहन का परिचालन हो जाता है ठप फोटो-12,13- चित्रगुप्त कॉलोनी चौक से हांसडीह जाने वाली सड़क का हाल जिस पर चारपहिया वाहन का परिचालन है ठप जमुई। निज प्रतिनिधि जमुई शहर के एक वार्ड में हल्की बारिश के बाद ही उस मुहल्ले की सड़कों पर चार पहिया वाहन व लग्जरी वाहनों का प्रवेश बंद हो जाता है। ऐसा हाल शहर के वार्ड संख्या नौ और ग्यारह के बीच पड़ने वाला जीवन ज्योति स्कूल से हांसडीह जाने वाली सड़क की है। इस भीषण गर्मी में भी सड़क पूरी तरह कीचड़नूमा बना हुआ है। छोटे चारपहिया वाहन, स्कूल वाहन सड़क की स्थिति देखकर स्वत:...