प्रयागराज, जून 23 -- इस गर्मी में अभी बिजली विभाग की ओर से मरम्मत का काम जारी है। इस घोषित कटौती से सोमवार को मिंटो रोड और धूमनगंज के कई इलाकों में घंटों बिजली गुल रही। यह क्रम भी जारी है। मंगलवार को भी शहर के कई मोहल्लों में छह से सात घंटे की बिजली कटौती की जाएगी। ओल्ड खुसरोबाग उपकेंद्र से संबंधित लूकरगंज फीडर 24 से 28 जून तक सुबह 10 से शाम पांच बजे तक बंद रहेगा। उपखंड अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि न्यू खुसरोबाग उपकेंद्र से संबंधित काटजू बाग, दोंदीपुर, पत्थर गली समेत आसपास के क्षेत्र में 24 व 25 जून को लाइन मरम्मत का कार्य होगा, जिस कारण सुबह 10 से शाम चार बजे तक आपूर्ति बंद रहेगी। एसडीओ करेली राजवीर सिंह कटारिया ने बताया कि 24 जून को शास्त्री नगर में जर्जर तार बदलने का कार्य किया जाएगा। जिस कारण मुर्गा दरबार, रिजवान कालोनी, रहमत नगर म...