मुरादाबाद, जुलाई 28 -- सीएम ग्रिड योजना के तहत प्रकाश नगर क्षेत्र में काम किया जा रहा है। मंगलवार को मंडी समिति बिजलीघर के क्षेत्र में सुबह 8 बजे से सुबह 11 बजे तक काम किया जाना है। काम की वजह से मंडी समिति, प्रकाश नगर, प्रेम नगर, कुंज विहार कॉलोनी, शिवाजी नगर, गायत्री नगर, लक्ष्मण पुरी, चिड़ियाटोला, कृष्णपुरी, रामलीला मैदान, श्री राम नगर कालोनी, मातामंदिर, लक्ष्मी नगर, शंकर नगर क्षेत्र की आपूर्ति बाधित रहेगी।विवेकानंद बिजलीघर के क्षेत्र में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक काम किया जाना है। जिस वजह से आशियाना प्रथम और द्वितीय, रामगंगा विहार, गंगा मंदिर, रेलवे स्टेशन हरथला, हरथला इंडस्ट्रियल क्षेत्र, गौर ग्रेशियस कॉलोनी, मंगल का बाजार आदि क्षेत्र की बिजली गुल रहेगी। ऐसे ही दौलतबाग बिजलीघर के क्षेत्र में सुबह 9 बजे से सुबह 11 बजे तक काम किया ...