लखीमपुरखीरी, अप्रैल 27 -- नगर पालिका परिसर में ओवरहेड टैंक में तकनीकी खराबी के चलते अब शहर वासियों को सुबह 2 घंटे और शाम 2 घंटे ही पानी की सप्लाई मिल पाएगी। खराबी को ठीक करने के लिए टीम जुटी है। पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने बताया कि ओवरहेड टैंक भरने के लिए लगा मोटर हाई बोल्टेज आने के कारण जल चुका है और साथ ही नगर पालिका कार्यालय के ओवरहेड टैंक में पानी चढ़ाने वाली मेन लाइन के वाल्व बहुत पुराने होने के कारण वाल्व में लीकेज आ गया है। इससे ओवरहेड टैंक में पर्याप्त मात्रा में पानी स्टोर नहीं हो पा रहा है। मोटर और पाइपलाइन वाल्व के मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है। जिस कारण नगर पालिका स्तिथ ओवरहेड टैंक से सम्बंधित क्षेत्र मुन्नुगंज, पश्चिमी दीक्षिताना, ऊंचीभूड, नीचीभूड़ में अगले 5 से 6 दिन सुबह 6 बजे से 8 बजे और शाम को 6 से 8 बजे तक पानी ...