बिहारशरीफ, अक्टूबर 24 -- छठ को लेकर जिला प्रशासन ने जारी किया रूट चार्ट 27 व 28 अक्टूबर को 24 घंटे के लिए ट्रैफिक प्लान जारी बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। छठ पूजा में भीड़-भाड़ को देखते हुए शहर के कई मार्गों में वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। जिला प्रशासन ने रूट चार्ट जारी कर दिया है। जिला प्रशासन ने 27 अक्टूबर की सुबह 11 बजे से 28 अक्टूबर के 11 बजे तक के लिए नया ट्रैफिक प्लान जारी किया है। तीनपहिया, चारपहिया व ई-रिक्शा जैसे सवारी वाहन भरावपर से पुलपर, खंदकपर, कटरापर आदि मार्गों में नहीं चलेंगे। खंदक मोड़ से बनौलिया होते हुए मणिराम अखाड़ा तक, मोगलकुआं मस्जिद से बसार बिगहा, सोहसराय चौक से किसान कॉलेज, भैंसासपुर मोड़ से धनेश्वरघाट एवं आलमगंज, पुलपर से धनेश्वरघाट, सोगरा कॉलेज से बाबा मणिराम अखाड़ा की ओर भी गाड़ियां नहीं चलेगी। बरबीघा की ओर...