मथुरा, जुलाई 25 -- शहर के कई क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति प्रभावित रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। धौलीप्याऊ क्षेत्र में केबल कटने से करीब 12 घंटे बिजली बंद रही। सुधार कार्य को देखते एक्सईएन पहुंचे और पूछताछ की। जानकारी के अनुसार रात्रि के समय धौलीप्याऊ क्षेत्र में हनुमान मंदिर के पास 11केवी की केबल कार्य के दौरान कट गई। यहां गैस पाइप लाइन डालने का कार्य हो रहा था। इसकी जानकारी होने पर बिजली कर्मचारी पहुंचे और संबंधित क्षेत्र के ट्रांसफार्मर की सप्लाई खोल बाकी फीडर चालू कर दिया। सुबह जेई राकेश यादव टीम सहित पहुंचे और कार्य शुरू कराया। एक्सईएन शहरी आशीष गुप्ता ने भी स्थलीय निरीक्षण कर प्रगति जानी। शुक्रवार दो बजे बाद सप्लाई नॉर्मल हो सकी। चार-पांच ट्रांसफार्मर क्षेत्र की बिजली 12 घंटे बंद रही। इसके चलते रातभर बिजली न मिलने से लो...