फरीदाबाद, अप्रैल 20 -- फरीदाबाद। जिले में शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य विभाग के काफी संख्या में कार्यालय कंडम भवनों में चल रहे हैं। अवैध निर्माण से भी भवन निर्माण के मानकों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। इससे यहां भी दिल्ली के मुस्तफाबाद जैसा हादसा हो सकता है। लोक निर्माण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, शहर में बीके अस्पताल का पुराना भवन, ईएसआईसी का पुराना भवन, स्वास्थ्य विभाग के प्राथमिक स्वास्थ केंद्रों के अधिकांश भवनों की हालत खराब हो चुकी है। इसी तरह सेक्टर-16ए के राजकीय नेहरू कॉलेज के पुराना भवन भी कंडम है। यहां अभी कक्षाएं चल रही हैं। इसी तरह विभिन्न सरकारी स्कूलों के भवन भी कंडम हैं। मत्स्य विभाग के भवन भी कंडम हो चुका है। इन भवनों को नए सिरे से बनाने की तैयारी चल रही है। लेकिन, विभागीय लेटलतीफी के कारण नए भवनों का निर्माण कार्य शुरू नह...