मेरठ, अप्रैल 10 -- मेरठ। बुधवार को शहर के विभिन्न इलाकों में बिजली लाइनों पर मरम्मत के कार्य के चलते दिन में चार से छह घंटे तक बिजली गुल रही, जिस कारण लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। तापमान बढ़ने के साथ बिजली और पानी संकट लोगों की परेशानी बढ़ रहा है। शारदा रोड उपकेंद्र से दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक, न्यू सूरजकुंड रोड उपकेंद्र से दोपहर 1:30 बजे से 3:30 बजे तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। यूनिवर्सिटी रोड उपकेंद्र से सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक बत्ती गुल रही। गगोल द्वितीय उपकेंद्र के गगोल घरेलू फीडर के जर्जर तार बदलने के चलते दस बजे से शाम चार बजे तक गगोल और गोठरा इलाकों में लोगों ने बिजली संकट झेला। दूसरी ओर, घंटाघर इलाकों में दिन में बिजली की आंख मिचौली ने लोगों को परेशान किया। मुल्लाजी अशरफ, अकरम कुरैशी, जीशान अहमद का कहना है कि एक स...