गाज़ियाबाद, अक्टूबर 7 -- गाजियाबाद। विद्युत निगम ने बिजनेस प्लान के तहत सिद्धार्थ विहार उपकेंद्र के गोशाला फीडर पर कार्य कराया। इस कारण कैलाशनगर क्षेत्र में अपराह् 12 बजे से शाम चार बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही। प्रताप विहार-प्रथम उपकेंद्र के जीडीए फीडर पर दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक मरम्मत कार्य कराए गए। इसमें कैला खेड़ा और एच-ब्लाक सेक्टर-11 में दो घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही। उपखंड अधिकारी रमेश चंद्र ने बताया कि कार्य पूरा होने के बाद दोनों जगह आपूर्ति की गई। वहीं गोविन्दपुरम में सुबह करीब 10 बजे कुछ देर के लिए विद्युत आपूर्ति बाधित रही। विजयनगर के बागू और अकबरपुर बहरामपुर में भी बिजली कटौती रही। बिजली कटौती से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...