बदायूं, नवम्बर 14 -- बदायूं। शहर में जिला प्रशासन और विद्युत निगम हादसे का इंतजार कर रहा है। गली मोहल्ला तो दूर मुख्य सड़कों पर जमीन से गल चुके खंभे झुक गये, जिससे न केवल हादसो का डर बना हुआ है बल्कि करंट फैलने की आशका भी है। ऐसे में कभी भी लोगों की जानमाल का खतरा पैदा हो सकता है। अफसर हादसे का इंतजार कर रहे हैं। काली सड़क, टिकटगंज तिराहे के समीप खंभे नीचे से गलकर दूसरी ओर झक गये हैं। काली सड़क से तो दिन भर अफसरों का तहसील आना जाना लगा रहा है। शहर कोतवाली भी इसी मार्ग पर है, सुबह से शाम तक इंस्पेक्टर से लेकर सिपाही तक फर्राटा भरते हैं। झुका खंभा किसी को नहीं दिखाई दिया। सुबह और दोपहर के समय स्कूली बसें मार्ग से गुजरती हैं। खंभों पर तार बस में टच हो गये तो स्कूली छात्र छात्राओं जान पर बन सकती है। इसी प्रकार शहबाजपुर इलाके में दो खंभे झुककर...