बिहारशरीफ, अगस्त 3 -- कागजों में ही सिमट कर रह गया पंप सेट लगाकर जल निकासी का आदेश बिचली खंदक, पुलपर समेत कई इलाकों में सड़क पर पानी फोटो : जलजमाव-बिहारशरीफ के पुलपर मोहल्ले में सड़क पर भरे पानी से गुजरते लोग। बिहारशरीफ, एक संवाददाता। शहर के पुलपर, खंदक और बिचली खंदक मोहल्ले में बारिश के बाद हुए जलजमाव ने लोगों की मुश्किले बढ़ा दी है। लोग घुटनेभर पानी में होकर आने-जाने के लिए मजबूर है। बाइक व साइकिल सवार हादसे की आशंका से सहमे हैं। नगर निगम ने जलजमाव वाले इलाकों में पंप सेट लगाकर पानी निकालने का आदेश दिया था। यह आदेश कागज में ही रह गया। स्थानीय दिलीप गुप्ता, राजेश कुमार, अमित कुमार, मो. नौसे का कहना है कि थोड़ी सी बारिश में ही बाजार डूब जाता है। नालियों की समय पर सफाई नहीं होने व जलनिकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण यह स्थिति बन गयी है।...