मेरठ, जुलाई 16 -- ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर मंगलवार को शहर में थे। उन्होंने ऊर्जा भवन में समीक्षा बैठक की और कुछ इलाकों का निरीक्षण भी किया। शहर में कई ऐसे इलाके रहे, जहां फाल्ट एवं मरम्मत समेत अन्य कार्यों के चलते बिजली आपूर्ति बाधित रही। मंगलपांडे नगर, गंगानगर इलाकों में भी शटडाउन के चलते बिजली गुल रही। लेडीज पार्क बिजलीघर से जुड़े तमन्ना यामाहा शोरूम के बगल में नाले पर रखे ट्रांसफार्मर से सोमवार रात से एक फेस काम नहीं कर रहा था। पिछले दिनों यहां का ट्रांसफार्मर फुंक गया था। आठ-दस दिनों तक ट्रॉली ट्रांसफार्मर लगाकर आपूर्ति की गई थी। सोमवार रात को वही ट्रांसफार्मर फिर से खराब हो गया। सोमवार रात और मंगलवार दिन में जिन-जिन इलाकों में बारिश हुई, वहां फाल्ट के चलते बिजली गुल होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। अकरम कुरै...