मुजफ्फरपुर, नवम्बर 20 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मेंटेनेंस को लेकर गुरुवार को 33 केवी माड़ीपुर फीडर, 33 केवी मड़वन फीडर, 33 केवी डेयरी फीडर और 33 केवी ढोली फीडर में दोपहर एक से दो बजे तक शटडाउन रहा। इस दौरान इन इलाकों में घंटेभर के लिए बिजली बाधित रही। कार्यपालक अभियंता विजय कुमार ने बताया कि भिखनपुरा, खबड़ा, कुढ़नी व रेलवे स्टेशन फीडर में मरम्मत कार्य से इलाके में शुक्रवार को घंटेभर के लिए बिजली ठप रहेगी। सहायक विद्युत अभियंता, मुजफ्फरपुर पश्चिमी सतपाल सिंह ने बताया कि कांटी प्रखंड मुख्यालय स्थित नए पावर सब स्टेशन में मेंटेनेंस कार्य के लिए शुक्रवार को सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...