मेरठ, जून 14 -- शहर में बिजनेस प्लान और आरडीएसएस योजना के तहत चल रहे सदृढ़ीकरण कार्यों के चलते शटडाउन के कारण निर्बाध बिजली आपूर्ति पर ब्रेक लग रहा है। आरडीएसएस योजना के तहत बिजली आपूर्ति नेटवर्क सदृढ़ीकरण कार्यों की धीमी रफ्तार एवं सामग्री की क्वालिटी को लेकर उठ रहे सवालों के बीच इस बार गर्मी में लोग बिजली संकट झेल रहे है। जबकि फाल्ट एवं ओवरलोड होकर बिजली केबल जलने, ट्रांसफार्मर खराब होने भी भीषण गर्मी में बिजली संकट बढ़ रहा है। शनिवार को भी शहर के कई इलाकों में बिजली की आंख मिचौली और लगे कट ने लोगों को परेशान किया। गंगानगर इलाके में शनिवार को दिन में घंटों बिजली आपूर्ति गुल रही। मंगलपांडेनगर इलाके में भी बिजली की आंख मिचौली हुई। अकरम कुरैशी ने बताया कि दिनभर से घंटाघर इलाके के केसरगंज, नगर निगम मार्केट, छतरी वाला पीर, पटेलनगर, खैरनगर, अ...