आगरा, जुलाई 19 -- शहरी क्षेत्र में इस बार प्रॉपर्टी के रेट आसमान छुएंगे। ऐसा सर्किल रेट बढ़ने के कारण होने वाला है। सर्किल रेट 55 फीसदी तक बढ़ाए जाने की तैयारी हो चुकी है। 23 जुलाई को प्रस्तावित सर्किल दरों पर आईं आपत्तियों का निस्तारण होगा। उसके बाद इसी महीने इन्हें लागू कर दिया जाएगा। जिले में 2017 में सर्किल दरों को लागू किया गया था। उसके बाद तीन साल तक सर्किल रेट नहीं बढ़ाए गए। 2020 में कोरोना के चलते सर्किल दरों को नहीं लागू किया गया। तब से इन्हें लागू किए जाने का प्रकरण लंबित था। आठ साल बाद इसे लागू किए जाने की तैयारी कर ली गई है। सर्किल दरों के लिए शहरी आर ग्रामीण क्षेत्र से भी आपत्तियां ले ली गईं हैं। इन आपत्तियों के निस्तारण के लिए 23 जुलाई को बैठक होगी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद इसको लागू करने ...